जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिए कड़े निर्देश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित विभागों को सख़्त निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग, लोनिवि व पीएमजीएसवाई को नई सड़कों का आरटीओ के साथ संयुक्त निरीक्षण कर सुधारात्मक कदम सुनिश्चित करने को कहा। प्रत्येक माह 10 सड़कों की रिपोर्ट और पूर्ण मार्गों की फोटोग्राफ अनिवार्य करने के निर्देश दिए। हॉटमिक्स प्लांट संचालकों को 1000 पौधे रोपने, पुलिसदृपरिवहन विभाग को चालान कार्रवाई तेज करने तथा ड्रंक ड्राइविंग पर विशेष सख़्ती के आदेश दिए गए।