जिलाधिकारी ने दिए गंगा संरक्षण समिति की बैठक में सख्त निर्देश

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें गंगा एवं सहायक नदियों की स्वच्छता और संरक्षण कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका, पंचायत और जिला पंचायत अधिकारियों को तय मानकों के अनुसार नदियों के संरक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने एसटीपी के सुचारू संचालन, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था सुधारने और 20 कमरों से अधिक वाले होटलों में ईटीपी निर्माण न होने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने प्लास्टिक उपयोग पर रोक व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों में तेजी लाने को कहा।
नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी गोविंद बुटोला ने बताया कि जनपद में 17 एसटीपी स्थापित हैं, जिनसे 28 नालों का शुद्धीकरण किया जा रहा है। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन से अप्रैल से अब तक 25.17 लाख की आय हुई है। बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी आनंद सिंह भाकुनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रैगिंग विरोधी समिति बैठक में दिए निर्देश
चमोली। उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय सभागार में रैगिंग विरोधी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष स्वयं जिलाधिकारी होंगे। उन्होंने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने स्तर पर रैगिंग विरोधी समिति गठित करने और परिसर में सूचना पट्ट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक माह की 5 तारीख तक प्राप्त शिकायतों की जानकारी जिला कार्यालय को भेजने को कहा गया। बैठक में एडीएम विवेक प्रकाश सहित विभिन्न संस्थानों के प्राचार्य उपस्थित रहे।