जिलाधिकारी ने दिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, एंबुलेंस संचालन, दवाओं की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव और जनजागरूकता कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।
एसीएमओ विनय कुमार त्यागी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट, निक्षय पोषण योजना और स्वास्थ्य सूचकांकों की जानकारी प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 108 एंबुलेंस त्वरित सेवा प्रदान करें और सभी वाहन व उपकरण दुरुस्त स्थिति में रहना सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने दवाओं के वितरण में जन औषधि केंद्रों की दवाओं को प्राथमिकता देने को कहा। जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, अल्ट्रासाउंड केंद्रों की निगरानी और टीबी उन्मूलन अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने निक्षय पोषण योजना और गैर-संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए व्यापक जनजागरूकता के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत मिशन की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।