जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड सुव्यवस्थित रखने व वसूली में तेजी के दिए निर्देश

कोटद्वार/पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कोटद्वार तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों, पंजिकाओं और न्यायालयी रिकॉर्ड की समीक्षा की। उन्होंने सभी अभिलेखों को सुव्यवस्थित और अद्यतन रखने के निर्देश दिए तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित पावतियों का विवरण 31 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने का आदेश दिया। वसूली की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने दैनिक वसूली कार्यवाही पंजिका में दर्ज करने और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने अविवादित नामांतरण प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु विशेष कैम्प आयोजित करने, कोर्ट में नियमित बैठने और लंबित वादों को फास्ट ट्रैक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नाजिर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।