जिलाधिकारी ने बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण, कार्रवाई के दिए निर्देश
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सोमवार को बेस अस्पताल श्रीनगर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, महिला-प्रसूति एवं बाल वार्ड, शल्य चिकित्सा वार्ड, पैथोलॉजी लैब आदि का निरीक्षण कर मरीजों व तीमारदारों से संवाद किया।
जिलाधिकारी ने जीवन रक्षक दवाओं, उपचार सुविधाओं और मशीनों की उपलब्धता की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन को स्वच्छता, दवा आपूर्ति तथा तीमारदारों के ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शव वाहन उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने फरासू भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा के दृष्टिगत त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और एसडीएम को विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।