जिलाधिकारी ने धराली में आपदा क्षति का आंकलन कर की पुनर्वास कार्यों की समीक्षा

उत्तरकाशी। गुरुवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आपदा प्रभावित गांव धराली में क्षति, राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चेनेलाइजेशन कार्य इस माह के अंत तक शुरू कराने और टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए। खीरगंगा, हर्षिल तेलगाड़ एवं भटवाड़ी में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों के डिजाइनों हेतु आईआईटी पटना से समन्वय स्थापित करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने झूला पुल, पैदल मार्ग एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्यों की डीपीआर शीघ्र भेजने, आपदा प्रभावित लोगों की आजीविका संवर्धन हेतु कियोस्क और स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम, एसडीएम और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।