मनसा देवी मंदिर पर हादसे के बाद जागा प्रशासन
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे में 8 लोगों की मौत और 30 लोगों के घायल होने के बाद प्रशासन सजग हो गया है। सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चंडी देवी मंदिर पहंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर परिसर का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने चंडी देवी मंदिर के महंत भवानी नंदन गिरी के साथ मंदिर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
चंडी देवी मंदिर के महंत भवानी नंदन गिरी ने कहा कि मंदिर में व्यवस्थाएं दरुस्त हों और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें। इसके लिए वे जिला प्रशासन के साथ है और मंदिर की और प्रा सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक होगी। जिसके बाद व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। कहा कि फिलहाल मंदिर में जितने भी एंट्री पॉइंद हैं। वहां पर जगह-जगह होल्डिंग पॉइडंट बनाए गए है। मंदिर में भीड बढने पर होल्डिंग पॉइंट पर यात्रियों को रोका जाता है। इसके अलावा रोपवे कंपनी के साथ भी लगातार संपर्क रखा जाता है और भीड़ बढने की स्थिति में ट्राली से एंटी को स्टॉप कर एग्जिट कराया जाता है।