जिलाधिकारी और विधायक ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
उत्तरकाशी। सोमवार को जिलाधिकारी और क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पुरोला विधानसभा के गैंच्वांण, दड़गांण और आरकोट बंगाण गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।
सुबह गैंच्वांण और दड़गांण गांव में ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, भू-धसाव रोकने, पेयजल और विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग रखी। इसके बाद आरकोट बंगाण में ग्रामीणों ने आराकोट-चिंवा, शहीद दिनेश रावत गमरी मैजणी, मौडा बलावट और किराणु दुचानू मोटर मार्ग को सुचारू करने, सक्रिय भूस्खलन जोन में सुरक्षात्मक कार्य और टिकोची बाजार की सुरक्षा के लिए टिकोची खड्ड में कार्य कराने की मांग की। बलावट में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, पटवारी चौकी, संपर्क मार्ग और हेलीपैड की मरम्मत सहित सेब के समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु खकवाड़ी व टिकोची में कांटा लगाने की भी मांग की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपदा से जुड़े सभी कार्य समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित हर व्यक्ति के साथ खड़ी है और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुकेश रमोला, सीएचओ डॉ. रजनीश सिंह, ब्लाक प्रमुख रणदेव राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वन पंवार, डॉ. राजेन्द्र राणा, संजय रावत, विकी रावत, प्रदीप समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।