जिला पुस्तकालय बनेगा हाई-टेक, डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कण्डोलिया मैदान, जिला पुस्तकालय एवं पूल्ड हाउस का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्धता पर जोर दिया। कण्डोलिया मैदान में पत्थरों से क्लेडिंग, नक्काशी, उचित लाइटिंग, गार्ड रूम, यू-टाइप नाली द्वारा जल निकासी, मैदान समतलीकरण और हाई-मास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिए। पुस्तकालय में रिनोवेशन कार्यों को गति देने, बुकशेल्फ व रैक की साज-सज्जा, अलमारियों पर विषयवार सूचियाँ प्रदर्शित करने तथा छत पर क्लॉक टॉवर व डेकोरेटिव लाइट लगाने के निर्देश दिए। पूल्ड हाउस के निर्माण कार्य में धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने श्रमबल बढ़ाने और शिकायत कक्ष को सक्रिय रूप से संचालित करने को कहा। झाड़ियाँ व जर्जर पार्क दुरुस्त कराने हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।