जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने जिला कारागार नई टिहरी का किया निरीक्षण

उत्तरकाशी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों और मॉडल प्रिजन मैनुअल 2016 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ओर से बुधवार को जिला कारागार नई टिहरी में विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान उत्तरकाशी जनपद से संबंधित निरुद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, परामर्श और कानूनी साक्षरता संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
निरीक्षण टीम में जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जेल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उत्तरकाशी जनपद के निरुद्ध बंदियों से वार्ता की गई। पूछे जाने पर बंदियों ने बताया कि उनके साथ जातिगत आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बंदियों को यह स्पष्ट जानकारी दी गई कि यदि उनके पास अपने मुकदमों की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, तो वे जेल प्रशासन के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजकर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही जेल पी.एल.वी. / अधिकार मित्र से भी कानूनी परामर्श ले सकते हैं।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सिद्ध दोष बंदियों की अपील समय पर संबंधित न्यायालयों में भेजी जाए। वहीं उत्तरकाशी से संबंधित अधिकांश बंदियों ने बताया कि उनके पास पहले से विधिक सहायता एवं अधिवक्ता उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम में बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों, जेल अधीक्षक जिला कारागार नई टिहरी, चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल उत्तरकाशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।