रेडक्रॉस सोसायटी की जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला कार्यकारिणी की बैठक एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी व सोसायटी की अध्यक्ष स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अब तक किए गए कार्यों की प्रगति पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता ग्रहण करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों से इससे जुड़ने की अपील की। उन्होंने स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाने, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने, आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर वाहनों की व्यवस्था करने तथा आय के स्थायी स्रोत विकसित करने के निर्देश दिए। रक्तदान बढ़ाने, जन औषधि केंद्रों में जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और विद्यालयों में रेडक्रॉस गतिविधियां संचालित करने पर भी जोर दिया गया। अंत में कार्यकारिणी सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।