जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी की मतदान केंद्रों की संशोधित सूची

पौड़ी। जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की नई और संशोधित सूची जारी की। यह सूची एनआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने संबंधित मतदान केंद्र और क्षेत्र की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। यह सूची लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानों के अनुसार और निर्वाचन आयोग की पूर्व मंजूरी के बाद जारी की गई है। संशोधित सूची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केंद्र, मतदाता संख्या और अन्य आवश्यक विवरण आसानी से जान सकेंगे, जिससे आगामी चुनावों में सुचारु और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित होगा।