जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने छतरीधार स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार वेयर हाउस में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा डबल लॉक, फायर अलार्म, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण पंजिका का अवलोकन भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम नोडल अधिकारी को परिसर के अंदर व बाहर साफदृसफाई के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के लिये बने आवासों का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने अग्निशमन यंत्रों को व्यवस्थित रखने और समय-समय पर चेक करने के निर्देश भी दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारी से ईवीएम वेयर में रखे ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह,तहसीलदार दीवान सिंह राणा व अन्य उपस्थित थे।