दिसंबर में कराने होंगे डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव

संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान किया शुरू
 
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
हरिद्वार। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड ने हरिद्वार की बार एसोसिएशन के चुनाव कराने के लिए तिथि निश्चित कर दी है। ऐसे में संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव की तैयारियां करनी शुरू कर दी है।
बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड नैनीताल के चेयरमैन ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को चुनाव कराने के संबंध में निर्देशित किया है। जारी लैटर के अनुसार समस्त बार एसोसिएशन को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चुनाव सम्पन्न होने तक राज्य की समस्त बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न न कराये जाए तथा अधिसूचना जारी न की जाये। जिससे कि सहज और व्यवस्थित तरीके से बार काउंसिल के चुनाव सम्पन्न कराये जा सकें।
उक्त कम में आपके द्वारा दिनांक 28.11.2025 को पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा पूर्व में ही दिनांक 7.11.2025 को वार्षिक चुनाव की सूचना जारी करते हुए दिनांक 19.12.2025 को चुनाव की तिथि नियत कर दी गयी थी। चुनाव कार्यकम पूर्व से ही घोषित किया जा चुका है। जिस हेतु चुनाव करवाने की अनुमति चाही गयी है।
अतः आपके अनुरोध पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हरिद्वार को चुनाव सम्पन्न कराने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि चुनाव प्रक्रिया से बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के चुनाव प्रभावित न हों तथा दिनांक 31.12.2025 से पूर्व चुनाव सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *