जिला सहायक निबंधक पर लगाया याौन उत्पीड़न का आरोप
हरिद्वार। जिला सहायक निबंधक कार्यालय, रोशनाबाद में तैनात रुड़की अम्बर तालाब निवासी महिला कर्मचारी ने जिला सहायक निबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी के यहां शिकायत की है। मामले को मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्थानीय परिवाद को भेज दिया है, जिस पर जिला परिवाद परिषद, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 19 मई को जांच हेतु बैठक आयोजित की है, जिसमें दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला होगा।