जिला व ब्लॉक स्तरीय 22 अधिकारियों को किया सम्मानित

जिला व ब्लॉक स्तरीय 22 अधिकारियों को किया सम्मानित
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी, विधायक रानीपुर आदेश चौहान और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने बुधवार को सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का विकास भवन में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न संकेतांकों से संबंधित विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय 22 अधिकारियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले को विकसित जिला बनाने के लिए हम जिला प्रशासन के साथ कदम मिलाकर निरंतर खड़े है, साथ ही इस देश का विकास तब होगा जब सबसे पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को विकास का लाभ मिल सके। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने पूरे देश ओर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य किया है उन्होंने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रहे है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जनपद में आकांक्षी ब्लॉकों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, आधारभूत संरचना, कौशल विकास एवं सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अच्छा काम किया है वे  सब बधाई के पात्र है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेखा सहगल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी नलिनी ध्यानी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *