सैनी समाज की बैठक में दो गुटों में विवाद, जमकर हुआ हंगामा
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सैनी आश्रम को लेकर सैनी समाज के दो गुटों में चल रहा विवाद बढ़ गया। रविवार को आश्रम परिसर में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। देखते ही देखते विवाद ने जोर पकड़ लिया और दोनों पक्षों में नारेबाजी और हंगामा शुरू हो गया।स्थिति को बिगड़ते देख कोतवाली ज्वालापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने संयम के साथ प्रदर्शनकारियों को समझाया-बुझाया और भीड़ को तितर-बितर किया। शांति व्यवस्था भंग करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है। मौके पर मौजूद सभी लोगों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने दोबारा शांति भंग करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। सैनी समाज में चल रही यह आंतरिक खींचतान आने वाले दिनों में और उग्र न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सैनी समाज की बैठक में उठी निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की मांग
हरिद्वार। सैनी आश्रम में रविवार को सैनी समाज की हुई बड़ी बैठक में समाज के हजारों लोगों ने शिरकत करते हुए सैनी आश्रम का संचालन करने वाली संस्था सैनी सभा(रजि0) की नई कार्यकारिणी हेतु सदस्यता प्रारंभ करने और उसके बाद निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की मांग की। जिसका बैठक में उपस्थित समाज के बंधुओं ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
इससे पूर्व कुछ समाज के लोगों द्वारा 2009 की भांति एक बार फिर से सैनी आश्रम पर अपनी गिद्ध दृष्टि डालते हुए माह अक्टूबर में जाली दस्तावेज बनाकर समाज से छिपकर 23 अक्टूबर 2024 को नई सैनी आश्रम के नाम पर नई संस्था ष्प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर पंजीकृत करवा ली जिसका बैठक में उपस्थित लोगों ने खुलकर विरोध किया और पूर्व मंत्री रहे राम सिंह सैनी और नई संस्था में बने पदाधिकारियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की, भारी विरोध को देखते हुए पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी और उनके समर्थक बैठक से भाग खड़े हुए। बैठक के बीच में पूर्व अध्यक्ष आदेश सैनी पर भी समाज के लोगों ने हाथ साफ कर दिया। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए बीच बचाव किया। उसके बाद समाज की भरी बैठक में लोगों ने उपरोक्त नई संस्था बनाने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।