युवा महोत्सव में किया प्रतिभा का प्रदर्शन

विकासनगर। ब्लॉक सभागार में प्रांतीय रक्षक दल की ओर से गुरुवार को युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक व प्रतियोगी कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और लोक संस्कृति से जोड़ने के लिए निरंतर अवसर प्रदान कर रही है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रीना जायसवाल, बीडीओ बी.डी. भट्ट, ब्लॉक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।