शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध, कौशल विकास, सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार से जुड़े विविध कार्यक्रमों पर हुई चर्चा : प्रो0 एन0के0 जोशी

शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध, कौशल विकास, सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार से जुड़े विविध कार्यक्रमों पर हुई चर्चा : प्रो0 एन0के0 जोशी
 
 
 
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
 
टिहरी। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा आज दिनांक 06.09.2025 को विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रत्येक संकाय और विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले शैक्षणिक, शोध, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करना और उन्हें अंतिम स्वरूप देना था।
बैठक में संकायाध्यक्ष विज्ञान, वाणिज्य एवं कला उपस्थित रहे। प्रत्येक संकायाध्यक्ष ने अपने-अपने संकाय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का विस्तृत खाका पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रस्तुत किया।
 
 
बैठक में प्रस्तुत प्रमुख योजनाएँ इस प्रकार रहींः-
 
शैक्षणिक गतिविधियाँः- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और सम्मेलन का आयोजन।
 
शोध एवं नवाचारः- विभिन्न विभागों द्वारा शोध परियोजनाओं, उद्योग-विश्वविद्यालय सहयोग तथा विद्यार्थियों के लिए नवाचार केंद्रित कार्यक्रम।
 
कौशल विकासः- छात्रों के लिए करियर उन्मुख लघु अवधि के प्रमाणपत्र कोर्स, उद्यमिता प्रशिक्षण तथा आईटी स्किल्स पर आधारित कार्यशालाएँ।
 
सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियाँः- वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव, खेलकूद प्रतियोगिताएँ तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की भागीदारी।
 
सामाजिक सरोकारः- पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रम।
 
कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी ने सभी संकायाध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत योजनाओं की सराहना की और उन्होंने कहा कि “विश्वविद्यालय तभी प्रगति करेगा जब शिक्षा, शोध और नवाचार को समान रूप से आगे बढ़ाया जाए।” 
बैठक में विश्वविद्यालय कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, परिसर निदेशक प्रो0 एम0 एस0 रावत, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 हेमलता मिश्रा, संकायाध्यक्ष कला, प्रो0 पी0 के0 सिंह, संकायाध्यक्ष, विज्ञान, प्रो0 एस0 पी0 सती, संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो0 वी0 पी0 श्रीवास्तव, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ0 प्रीति खण्डूडी एवं प्रो0 वी0 एन0 गुप्ता, एवं प्रो0 वी0 के0 गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *