स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर किया विचार विमर्श
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम सभागार में आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम क्षेत्र के पार्षदों, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों व प्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासन और निगम अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर नगर निगम द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ झंडारोहण और देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में सहायक नगर आयुक्त गायत्री बिष्ट, रविराज बंगारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार सहित नगर निगम के पार्षदों-सुनीता गैरोला, मीना असवाल, अंजना डोभाल, गुड्डी गैरोला, भावना चौहान आदि उपस्थित थे।