हिंदी की संवैधानिक और व्यवहारिक उपयोगिता पर की चर्चा
देहरादून। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय देहरादून में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई। विषय विशेषज्ञ महिमानंदन भट्ट ने उद्घाटन करते हुए राजभाषा हिंदी की महत्ता और इसके प्रभावी प्रयोग पर जोर दिया। कार्यशाला का उद्देश्य अधिकारियों कर्मचारियों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना था। प्रथम सत्र में हिंदी दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, संवैधानिक प्रावधान और राजभाषा नीति पर चर्चा हुई। द्वितीय सत्र में कार्यालयी हिंदी, पत्राचार, नोटिंग और लेखन शैली पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों ने इसे ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हिंदी के प्रचार-प्रसार और कार्यकुशलता को सशक्त बनाते हैं।