रुद्रप्रयाग में आपदा राहत कार्य तेज, हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही सामग्री

रुद्रप्रयाग। जनपद में लगातार हो रही अतिवृष्टि से उत्पन्न आपदा जैसी स्थिति में जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग राहत, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के साथ प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचा रहा है। मौसम अनुकूल होने पर उछोला ग्राम में हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री की आपूर्ति पुनः शुरू की गई है।
ग्राम पंचायत स्यूर के स्यूर, बकोला और बरसाल तोक के 60 प्रभावित परिवारों को राशन किट और 5 सोलर लाइटें वितरित की गईं। ग्राम पंचायत को आकस्मिकता हेतु 2 बड़े टेंट भी उपलब्ध कराए गए। तालजामण ग्राम के थपौनी तोक में पेयजल आपूर्ति के लिए पीवीसी पाइप भेजे गए, जबकि खाट-किमाणा क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल कर दी गई है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं। 3 सितंबर को दो सुरक्षित प्रसव कराए गएकृग्राम उछोला में संगीता पत्नी कुशल सिंह ने कन्या शिशु को जन्म दिया, वहीं ग्राम खोड़-डांगी (बक्सीर क्षेत्र) में 26 वर्षीय नीता देवी का प्रसव चिकित्सक दल ने बारिश के बीच 6दृ7 किलोमीटर पैदल चलकर कराया।