मानसून सत्र तक चलेगा डायरिया रोकथाम अभियान, कॉर्नर की हुई स्थापना
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। मानसून सत्र के दौरान बच्चों में डायरिया होने की आशंका के दृष्टिगत डायरिया नियंत्रण को लेकर जनपद में सघन डायरिया रोकथाम अभियान शुरू हो गया। इसके तहत जनपद की सभी चिकित्सा इकाईयों मे जिंक ओआरएस कार्नर की स्थापना कर इन कार्नर के माध्यम से जिंक व ओआरएस पैकेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। वहीं अभियान के दौरान डायरिया रोकथाम को लेकर विभिन्न गतिवियां आयोजित की जाएंगी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा टेकचंदानी ने आंगनबाड़ी केंद्र बेला खुरड़ में बच्चों को ओआरएस पैकेट वितरित कर डायरिया पखवाड़े का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में 1 अगस्त से मानसून सत्र तक सघन डायरिया रोकथाम अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.महिमा, डीपीसी एनटीईपी मुकेश बगवाड़ी, काउंसलर आरकेएसके जयदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने चलाया वृहद जागरूकता अभियान
उत्तरकाशी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को डायरिया रोकथाम हेतु सघन डायरिया पखवाड़ा तथा विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत ने इस मौके पर डायरिया रोग, निमोनिया, कुपोषण से बचाव, स्तनपान के लाभ एवं लंग कैंसर के बारे में के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाल रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशेषज्ञ एवं कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा जानकारी दी गई। वर्ल्ड लंग कैंसर डे के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रतियोगिता विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ पीएस पोखरियाल, फार्मासिस्ट बीएस पंवार, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं अन्य समस्त स्टाफ मौजूद रहा।