प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ किया संवाद

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ सोमवार को जिला मुख्यालय में संवाद सत्र आयोजित किया। इस अवसर पर सतत विकास और नीतिगत निर्माण से जुड़े विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। प्रशिक्षुओं ने ज्वलंत मुद्दों पर सवाल पूछे और अपने विचार साझा किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सस्टेनेबल डेवलेपमेंट अब सिर्फ लक्ष्य नहीं, बल्कि प्रशासनिक निर्णयों का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समानता और आर्थिक सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। जल संरक्षण, हरित ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, कृषि, बागवानी, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाओं में नीति निर्माण की चुनौतियों और समाधान पर भी प्रशिक्षुओं को अवगत कराया। इस अवसर पर एडीएम मुक्ता मिश्र, डीसी आईटीबीपी प्रकाश सिंह, डॉ. अक्षय, आपदा समन्वयक जय पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सस्टेनेबल डेवलेपमेंट अब सिर्फ लक्ष्य नहीं, बल्कि प्रशासनिक निर्णयों का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समानता और आर्थिक सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। जल संरक्षण, हरित ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, कृषि, बागवानी, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाओं में नीति निर्माण की चुनौतियों और समाधान पर भी प्रशिक्षुओं को अवगत कराया। इस अवसर पर एडीएम मुक्ता मिश्र, डीसी आईटीबीपी प्रकाश सिंह, डॉ. अक्षय, आपदा समन्वयक जय पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।