आपसी समन्वय से ही धर्मनगरी को बनाया जाएगा अतिक्रमण मुक्त: अपर मेलाधिकारी

व्यापारियों द्वारा नाली के बाहर दुकान न लगाने एवं सड़क पर अतिक्रमण न करने पर बनी सहमति
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने हरिद्वार नगर एवं हरकी पैड़ी क्षेत्रार्न्तागत किये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके बाद अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती की अध्यक्षता में सीसीआर सभागार में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी।
अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती ने कहा कि हरिद्वार नगर क्षेत्र एवं हरकी पैड़ी क्षेत्र को साफ-स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी न हो तथा कोई अप्रिय घटना घटित न हो पाये इसके लिए यह जरूरी है कि सड़क किनारे, हरकी पैड़ी व विभिन्न धार्मिक क्षे़त्रान्तर्गत जो भी अतिक्रमण किया गया है, उसे हटाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने सभी व्यापारियों से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने सभी व्यापरियों से अपेक्षा की है कि नाली ऊपर एवं सड़क के किनारे किसी भी व्यापारी द्वारा अपना सामान नही लगाया जाएगा जिस पर सभी व्यापरियों द्वारा यह मांग की गयी कि नाली के ऊपर उन्हें सामान लगाने दिया जाये, नाली के बाहर सड़क पर किसी भी व्यापारी द्वारा कोई भी सामान नही लगाया जाएगा तथा सभी व्यापारियों द्वारा जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। अपर मेला अधिकारी ने यह भी अपेक्षा कि है कि हरकी पैड़ी क्षेत्रान्तर्गत वाहन पार्क न किये जाये। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी क्षेत्र के व्यापाारियों शैल क्षेत्र एवं अपर बाजार के व्यापरियों के दो पहिया वाहनों को भीमगौड़ा टेलिफोन एक्सजेंज के पास उपलब्ध स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था करायी जाएगी, जिस पर सभी व्यापरियों द्वारा सहमति दी गयी। बैठक में सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह, सीओ सीटी शिशुपाल नेगी, संरक्षक व्यापार मंण्डल जेपी बड़ोनी, जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव नय्यर, नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल राजीव पराशर, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल तेज प्रकाश साहु, महानगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील सेठी, महामंत्री व्यापार मण्डल अमन शर्मा, जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल संदीप शर्मा सहित अन्य व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *