कुंभ 2027 की तैयारी और आवास योजनाओं पर धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री से मांगा सहयोग

कुंभ 2027 की तैयारी और आवास योजनाओं पर धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री से मांगा सहयोग
 
 
 
 
विकास गर्ग / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
 
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर राज्य के लिए कई अहम विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से आगामी कुंभ 2027 को देखते हुए ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य तीर्थ क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे एवं आवास योजनाओं को लेकर केंद्र से सहयोग की मांग की।
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर में एचटी/एलटी विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण और स्वचालन हेतु 547.83 करोड़ रुपये की क्च्त् को त्क्ैै योजना के तहत स्वीकृति दिलाने पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। उन्होंने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के लिए 315 करोड़ रुपये के समान प्रस्ताव को भी योजना में शामिल कर शीघ्र अनुमोदन का अनुरोध किया। आवास योजनाओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत वर्तमान वाइटलिस्टिंग एवं रेडिम्बल वाउचर प्रणाली से निजी डेवलपर्स रुचि नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती 40ः40ः20 की चरणबद्ध भुगतान प्रणाली को पुनः लागू करने की मांग की ताकि योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सके। राज्य में एएचपी घटक के अंतर्गत 15,960 आवासीय इकाइयां निर्माणाधीन हैं, जिनमें से 15,281 लाभार्थियों को आवंटित की जा चुकी हैं। हालांकि, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लाभार्थियों को कम सिविल स्कोर और असंगठित आय के चलते बैंकों से ऋण सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने केंद्र से अनुरोध किया कि बैंकों, एनबीएफसी, एसएलबीसी और आरबीआई को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-गंगा, हरिद्वार-गंगा और टनकपुर स्थित शारदा रिवरफ्रंट को विश्व स्तरीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के रूप में विकसित करने की योजना का उल्लेख किया। उन्होंने टीएचडीसी की सीएसआर निधि से 100 करोड़ रुपये के सहयोग की मांग करते हुए कहा कि यह प्रयास ष्नमामि गंगेष् कार्यक्रम को भी सुदृढ़ करेगा और सतत पर्यटन एवं स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देगा।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड कुंभ 2027 को भव्य, सुरक्षित एवं पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील आयोजन के रूप में सफल बनाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *