धामी सरकार चली गरीब और किसान के द्वार, समस्याओं का हुआ समाधान

हरिद्वार। राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में झबरेड़ा विधानसभा के ब्लॉक नारसन क्षेत्र के सुसाड़ी कला, सुसाड़ी खुर्द और सुसाड़ा ग्रामों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 66 शिकायतें/आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें राशन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आवास योजना, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति और शौचालय निर्माण जैसी समस्याएँ प्रमुख रहीं। 25 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। बाकी प्रकरण जिला एवं शासन स्तर पर निस्तारित किए जाएंगे। शिविर में संबंधित अधिकारियों, ग्राम प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।