राधा अष्टमी पर राधा कृष्ण मंदिर में हुआ संकीर्तन, झूमे श्रद्धालु

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / शिप्रा अग्रवाल
हरिद्वार। राधा अष्टमी के अवसर पर पुराना रानीपुर मोड़ स्थित राधा कृष्ण मंदिर में संकीर्तन मंडली द्वारा भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भक्तों ने भजनों का गायन किया और राधा रानी के भजनों पर नृत्य कर श्रद्धा व्यक्त की।
कार्यक्रम में मेयर किरण जैसल भी राधा जी के दर्शन हेतु मंदिर पहुंचीं और भक्तों के साथ मिलकर उत्साहपूर्वक नृत्य किया। मंदिर की पुजारी प्रगति शर्मा और अंजली शर्मा ने राधा रानी के लिए सुंदर भोग तैयार कर भक्तों को भोजन कराया। फल और मिष्ठान का भी वितरण किया गया।
संकीर्तन में त्रिपाठी अम्मा, तोशी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, संगीता, सपना, सुमन, सुषमा, पूजा सहित अनेक महिलाएं सम्मिलित हुईं और भजनों एवं नृत्य के माध्यम से राधा रानी की महिमा का गुणगान किया।
कार्यक्रम में मेयर किरण जैसल भी राधा जी के दर्शन हेतु मंदिर पहुंचीं और भक्तों के साथ मिलकर उत्साहपूर्वक नृत्य किया। मंदिर की पुजारी प्रगति शर्मा और अंजली शर्मा ने राधा रानी के लिए सुंदर भोग तैयार कर भक्तों को भोजन कराया। फल और मिष्ठान का भी वितरण किया गया।
संकीर्तन में त्रिपाठी अम्मा, तोशी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, संगीता, सपना, सुमन, सुषमा, पूजा सहित अनेक महिलाएं सम्मिलित हुईं और भजनों एवं नृत्य के माध्यम से राधा रानी की महिमा का गुणगान किया।

राधा अष्टमी पर भजन संध्या में झूमी महिलाएं
हरिद्वार। शिवलोक कॉलोनी स्थित नरमदेश्वर महादेव मंदिर में राधा अष्टमी के अवसर पर भजन संध्या और कीर्तन हुआ। महिलाओं ने भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर सपना धिमान, रश्मि अग्रवाल, दीक्षा शर्मा, किरण शर्मा, शशि चौहान, साक्षी शर्मा, सारिका गर्ग और कल्पना ने विशेष योगदान दिया। बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजाया गया, जिनकी प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।