गुरमत समागम में श्रद्धालुओं ने माथा टेका
हरिद्वार। कृष्णा नगर स्थित गुरुद्वारे के नवीनीकरण उपलक्ष्य में रामलीला ग्राउंड में गुरमत समागम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत श्री अखंड पाठ साहिब भोग, आरती और अरदास से हुई। तत्पश्चात श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया, जहां स्थानीय महिलाओं और बच्चों ने शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया। अरदास उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। कार्यक्रम में कंचन तनेजा, अमरजीत सिंह, कमलजीत सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।