देवी सिंह ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
लंबगांव। राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार ने उप जिलाधिकारी प्रताप नगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने पट्टी उपली रमौली क्षेत्र में स्वीकृत एवं लंबित मोटर मार्गों का निर्माण शीघ्र न कराने परएक माह के भीतर कार्य शुरू न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी। पंवार ने कहा कि क्षेत्र के दर्जनों गांव आज भी यातायात सुविधा से वंचित हैं और दूरस्थ गांवों के लोग पीठ पर खाद्यान्न ढोने को मजबूर हैं।