थराली क्षेत्र पंचायत में पहली त्रिमासिक बैठक में उठे विकास और आपदा प्रबंधन के मुद्दे

थराली क्षेत्र पंचायत में पहली त्रिमासिक बैठक में उठे विकास और आपदा प्रबंधन के मुद्दे


थराली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के बाद थराली ब्लॉक की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक मंगलवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने की। बैठक में यातायात, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सिंचाई, भूस्खलन, कृषि, बैंकिंग, जंगली जानवर और दैवी आपदा सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। खंड विकास अधिकारी नितिन धानिया ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। पीएमजीएसवाई, एनपीसीसी और स्थानीय सड़कों के निर्माण व मरम्मत के मुद्दों पर सदस्यों ने गहन प्रश्न उठाए।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने अधूरी जानकारी देने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पूर्ण जानकारी सदन में रखने के निर्देश दिए। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए।
बैठक में जल जीवन मिशन, विद्युत, सहकारिता, पशुपालन, शिक्षा, उद्यान, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, वन और पूर्ति विभागों की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट, कृषि अधिकारी अश्वनी गौतम सहित सभी विभागीय अधिकारी सदस्यों के प्रश्नों का विस्तार से उत्तर देते रहे। थराली प्रमुख की मांग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अस्थाई भवन से मूल भवन में स्थानांतरित कर संचालन तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए। बैठक ने क्षेत्र विकास और आपदा प्रबंधन में तत्काल सुधार के लिए ठोस कदम उठाने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *