उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया बूथों का स्थलीय निरीक्षण
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतदान सम्बंधित तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएल सेमवाल ने बुधवार को डुण्डा ब्लाक के पैणी भावान, डुगालधार, थाती में बूथ स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उप निर्वाचन अधिकारी ने बूथ स्थल प्रा० विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बिजली, पानी, सम्पर्क मार्ग सहित मतदान सम्बंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के नोडल अधिकारी/खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी डुण्डा दिनेश जोशी सहित निर्वाचन सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मतगणना कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न
पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतगणना प्रक्रिया के लिये मतगणना हेतु तैनात कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में ई.एम.एस.सॉफ्टवेयर के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की गयी। पहले रेंडमाइजेशन में 1592 मतगणना सहायक व 398 मतगणना पर्यवेक्षक शामिल रहे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा,अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत काला उपस्थित थे।
पंचायत चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का लिया जायजा
उत्तरकाशी। जिला निर्वाचन अधिकारी (प.) प्रशांत आर्य ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में चल रहे पंचायत चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के स्तर और गुणवत्ता को जांचा एवं निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में सभी जानकारियां प्राप्त कर ली जाये और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन किया जाये। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, प्रभारी प्रधानाचार्य राईका केपीएस भंडारी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मनदीप कुंवर सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने काण्डई पुल बाजार के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र शांति बनाएं रखने के साथ ही लोगों से नशे का विरोध करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने दिए निष्पक्ष चुनाव के निर्देश
चमोली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर निष्पक्ष चुनाव के निर्देश दिए। कहा कि चुनाव के दृष्टिगत अन्य जनपदों से अतिरिक्त पुलिसबल की उपलब्धता संभव नहीं है, अतः सभी यह सुनिश्चित करें कि चुनावी ड्यूटी हेतु जनपद के आंतरिक पुलिसबल का ही समुचित रूप से नियोजन एवं उपयोग किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य दिशा निर्देश भी दिए।