उत्तरकाशी में पेपर लीक मामले को लेकर किया प्रदर्शन

उत्तरकाशी। 21 सितंबर को हुई परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल एवं बेरोजगार छात्र-छात्राओं ने आज सड़कों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकाला और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने परीक्षा रद्द करने और दोषियों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की। छात्र-छात्राओं का कहना था कि मेहनत से तैयारी करने के बावजूद पेपर लीक होने से उनका भविष्य खतरे में पड़ता है। प्रदर्शन में क्रांति दल के नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा, पूर्व प्रत्याशी जसवीर असवाल, विष्णु पाल सिंह रावत, संतोष सेमवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थीं।