शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवसायिकता रोकने की मांग

हरिद्वार। भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से बढ़ रही व्यवसायिकता पर रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पहले सेवा का माध्यम थे, लेकिन अब लाभ कमाने का बड़ा साधन बन गए हैं। सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण जनता निजी संस्थानों पर निर्भर हो रही है, जहां भारी शुल्क लिया जाता है। कौशिक ने मांग की कि निजी संस्थानों की मनमानी रोककर आम जनता को सस्ती व सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराई जाएँ।