देवप्रयाग और किलकिलेश्वर को कुंभ 2026-27 में शामिल करने की मांग
देवप्रयाग। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर आगामी हरिद्वार कुंभ 2026-2027 में देवप्रयाग और किलकिलेश्वर को सम्मिलित करने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि देवप्रयाग,जो कि भागीरथी और अलकनंदा नदियों के संगम स्थल पर स्थित है, माँ गंगा के उद्गम स्थल के रूप में जाना जाता है और यहां देशभर से तीर्थयात्री गंगा दर्शन के लिए आते हैं। विधायक ने तर्क दिया कि धार्मिक दृष्टिकोण से देवप्रयाग क्षेत्र की विशेष महत्ता है और इसे कुंभ जैसे वैश्विक धार्मिक आयोजन में शामिल किया जाना चाहिए।