उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करने की मांग तेज

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा
उत्तरकाशी। विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों ने हनुमान मंदिर समिति के साथ बैठक कर शिव नगरी को धार्मिक नगरी घोषित करने का संकल्प लिया। इस दौरान चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुरत राम नौटियाल ने कहा कि इस मांग को लेकर जन आंदोलन चलाया जाएगा।
समिति के व्यवस्थापक प्रेम सिंह पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रस्ताव रखा जाएगा। जिला मंत्री कीर्ति सिंह महर ने कहा कि विभिन्न धार्मिक संगठनों से शीघ्र बड़ी बैठक की जाएगी। हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष हरि सिंह राणा ने कहा कि शिव नगरी के पौराणिक महत्व को संरक्षित रखने के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे।
समिति के व्यवस्थापक प्रेम सिंह पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रस्ताव रखा जाएगा। जिला मंत्री कीर्ति सिंह महर ने कहा कि विभिन्न धार्मिक संगठनों से शीघ्र बड़ी बैठक की जाएगी। हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष हरि सिंह राणा ने कहा कि शिव नगरी के पौराणिक महत्व को संरक्षित रखने के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे।