थराली में काश्तकारों के लिए जड़ी-बूटी कार्यशाला और सड़क सुधार की मांग
थराली (उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो/हरेंद्र बिष्ट)। आयुष ग्राम घेस में जिला भेषज संघ द्वारा काश्तकारों को जड़ी-बूटी उत्पादन के प्रति जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। संघ के सचिव विवेक मिश्रा ने घेस में कुटकी, जटामांसी, अतुस और कूठ जैसी जड़ी-बूटियों के उत्पादन की जानकारी दी। जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान के मास्टर ट्रेनर विक्रम रावत ने किसानों को प्रशिक्षण एवं पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान देवकी देवी, जिला पंचायत सदस्य बलवीर राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य लीला देवी, महिला एवं युवक मंगल दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही विकास खंड देवाल के शिष्टमंडल ने चोटिंग लग्गादृउडेपुर सड़क पर मलुवा हटाने की मांग का ज्ञापन उपजिलाधिकारी थराली को सौंपा। उपजिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर किसानों ने जड़ी-बूटी उत्पादन एवं शोध संस्थान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।