डिलीवरी श्रमिकों ने मैनेजर पर लगाया मनमानी का आरोप, किया प्रदर्शन
देहरादून। विकास नगर डाक पत्थर गैस एजेंसी के सभी डिलीवरी करने वाले श्रमिकों ने गैस एजेंसी डाकपत्थर के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया, इसके साथ ही श्रमिकों ने मैनेजर पर मनमानी का आरोप लगाया।
गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालित गैस एजेंसी डाकपत्थर प्रबंधक द्वारा डिलीवरी श्रमिकों के साथ हुई कहासुनी से नाराज श्रमिकों ने गैस बांटने से मना कर दिया और हड़ताल पर बैठ गए। श्रमिकों का कहना था कि प्रबंधक गैस एजेंसी डाकपत्थर द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है और जिस क्षेत्र पर हमारी गाड़ी लगी है और हमें उस क्षेत्र से हटाया जा रहा है जबकि निगम के द्वारा हमें कोई मानदेय नहीं दिया जाता जबकि हम कमीशन बेस पर कार्य करते हैं। प्रदर्शन करने वालों में सोनू कुमार, ललित कुमार, अनुज सिंह, प्रदीप चौहान, बबलू चौहान, अनुज वर्मा, मनोज वर्मा, अजय वर्मा, समरपाल चौहान आदि मौजूद रहे।