दिल्ली में अभी से ही लोग तेज गर्मी से परेशान हैं. दिल्ली सरकार इसे लेकर पहले से ही सजग है. दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के अलग-अलग विभाग और एंजेसियों के साथ एक अहम बैठक की गई है.
दिल्ली के पर्यावरण में और बेहतर सुधार के लिए दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के अलग-अलग विभाग और एंजेसियों के साथ समर एक्शन प्लान (Summer Action Plan) बनाने के लिए एक बैठक की गई है, जिसमें 14 प्वाइंट एक्शन प्लान तैयार किया गया है. यह जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी. उन्होंने कहा कि इस एक्शन प्लान में 2 तात्कालिक अभियान शामिल किए गए हैं और 12 प्वाइंट ऐसे हैं जो दीर्घकालिक हैं जिनका दिल्ली के पर्यावरण के सुधार में अहम रोल होगा.
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अभी से ही लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. अभी अप्रैल के शुरूआती दिनों में ही गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शनिवार को दिल्ली में गर्मी ने 72 साल को रिकॉर्ड तोड़ दिया. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अभी लू चलेगी.
वहीं दूसरी ओर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण पर अंकुश लगाने (Pollution Control) की तैयारी कर ली है. दिल्ली में 1 अगस्त से प्रदूषण का रियल टाइम वास्तविक डाटा मिलने लगेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीयल-टाइम सोर्स अपॉर्शन्मन्ट परियोजना की समीक्षा बैठक की.
आईआईटी कानपुर की टीम ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के वास्तविक स्रोतों का पता लगाने के लिए सुपरसाइट की स्थापना जुलाई के अंत तक हो जाएगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे दिल्ली के प्रदूषण में रियल टाइम कारकों का पता लगेगा और प्रदूषण के सोर्स को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.