– छात्र-छात्राओं ने राखी बांधकर निभाया भाई-बहन के रिश्ते का संकल्प
– राखी बांधकर लिया एक-दूसरे की रक्षा का संकल्प
– अतिथियों ने बताया रक्षाबंधन का महत्व और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि
– भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के साथ शिक्षा व संस्कारों का संदेश
– भाइयों ने बहनों को दिए उपहार, जताया प्यार और विश्वास

DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। ग्राम अजीतपुर में स्थित सत्यम हेल्थ फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्यम पाठशाला में रविवार को रक्षा सूत्र कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर पाठशाला के छात्र-छात्राओं ने परस्पर राखी बांधकर एक-दूसरे की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पारंपरिक माहौल और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की झलक साफ नजर आई। वही भाईयों ने अपनी बहनों को उपहार स्वरूप रुपये व अन्य गिफ्ट भी दिए।

फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अरुण कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में बिशनपुर कुंडी के ग्राम प्रधान सनी कुमार और वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी फूल माला पहनकर स्वागत किया और दोनों अतिथियों ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व और इसकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्राम प्रधान सनी कुमार ने कहा कि “रक्षाबंधन वह धागा है जो बहन अपने भाई की कलाई पर प्यार और विश्वास के साथ बांधती है, और भाई जीवनभर उनकी रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे इस रिश्ते की पवित्रता और मूल्यों को जीवनभर बनाए रखें। वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी और पाठशाला के संचालक अरुण कश्यप ने रक्षाबंधन को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें एक सच्चा भारतीय होने का गर्व दिलाता है। उन्होंने बच्चों को भाई-बहन की भावना के साथ शिक्षा ग्रहण करने और भविष्य में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रिका अरुण कश्यप ने कहा कि रक्षाबंधन बहन भाई के प्यार का प्रतीक है। रक्षाबंधन दर्शाता है कि भाई अपनी बहनों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इस दौरान पत्रकार गौरव कुमार, वैशाली शर्मा, खुशी कश्यप, कुमारी आशा, सुमित कुमार, रेणु देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।