यमुना नदी में बहकर वृद्ध की मौत, शव की शिनाख्त हुई
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। कोतवाली विकासनगर पुलिस को यमुना नदी, खादर बस्ती डाकपत्थर में एक शव बहते होने की सूचना मिली। उप निरीक्षक विवेक भंडारी मय पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुँचकर शव को एसडीआरएफ की सहायता से बाहर निकाला।
शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन सोशल मीडिया और जांच के बाद मृतक की शिनाख्त नर बहादुर (87 वर्ष) के रूप में हुई। मृतक अपने पोते अनिल के साथ बाढ़वाला में रहता था। परिजनों के अनुसार, मृतक कल 18 अगस्त 2025 को घर से बिना बताए निकला था और उसके बाद से लापता था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुरुआती जांच में मृतक के मानसिक स्वास्थ्य और हाल की पारिवारिक परिस्थितियों को ध्यान में रखा जा रहा है।