आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही महिला समेत युवक की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही महिला समेत युवक की मौत

 

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने दो अलग-अलग स्थानों पर कहर बरपा दिया। इस हादसे में एक महिला और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही घटनाएं अचानक बिजली गिरने से हुईं, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
पहली घटना लक्सर के मुटकाबाद गांव की है, जहां भोली (उम्र 45 वर्ष) नाम की महिला खेत में गन्ने की नुलाई करने गई थी। जहां अचानक मौसम ने करवट बदली और जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए भोली पास के एक आम के पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गई। लेकिन कुछ ही पलों में तेज आवाज और चमक के साथ आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर आ गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खेत में मौजूद अन्य लोग जब तक उसके पास पहुंचे, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे।
वहीं दूसरी घटना लक्सर के जैनपुर गांव की है, जहां लगभग 28 वर्षीय युवक पर भी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान जैनपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। हादसे के वक्त वह भी खेत के पास ही मौजूद था और बारिश के चलते सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहा था। हालांकि युवक के परिजन इस हादसे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। वे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते है। मगर गांव के कई लोगों ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है।
वहीं दूसरी ओर मुटकाबाद निवासी महिला की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। दोनों घटनाओं के बाद ग्रामीणों में गहरा शोक है। क्षेत्र में डर और चिंता का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *