डीडीओ अनीता पवार ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
रूद्रप्रयाग। ग्राम पंचायत बैंजी काण्डई में शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे और लोगों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही हो। कार्यक्रम के दौरान पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी द्वारा क्षेत्र में बन रही सड़कों के निर्माण कार्य में हो रही अनियमितओ को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नमिता काण्डपाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत होता है।