DC vs KKR IPL 2022: जीत के बाद डेविड वॉर्नर का ‘जोश हाई’, ड्रेसिंग रूम में दोहराया ‘उरी’ का डायलॉग

मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट पर 215 रन जड़ दिए और सीजन का हाई स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता टीम 19.4 ओवरों में 171 रन पर ही सिमट गई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रविवार का दिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए शानदार रहा. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद दिल्ली टीम के सभी खिलाड़ी काफी जोश में नजर आए. ड्रैसिंग रूम में सभी ने जमकर मस्ती भी की

दिल्ली कैपिटल्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. इस दौरान वॉर्नर बॉलीवुड फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का डायलॉग ‘हाउ इज द जोश’ भी बोलते नजर आए.

दिल्ली टीम का जोश हमेशा हाई रहता है

वीडियो में देख सकते हैं कि वॉर्नर का जोश भी हाई नजर आ रहा है. उनके साथ दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत और बाकी खिलाड़ियों के साथ टीम स्टाफ भी नारे लगाते दिख रहा है. वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली फ्रेंचाइजी ने पोस्ट में लिखा- ‘ये है नई दिल्ली और जोश हमेशा हाई रहता है.’

दिल्ली टीम जीत की पटरी पर लौटी

कोलकाता को हराने के साथ ही ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम ने लगातार 2 मैच गंवाने के बाद पहली जीत दर्ज की है. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें से 2 में जीत दर्ज की और टीम अब 4 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर आ गई है.

कुलदीप को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट पर 215 रन जड़ दिए, जो इस सीजन का अब तक का हाई स्कोर रहा है. जवाब में कोलकाता टीम 19.4 ओवरों में 171 रन पर ही सिमट गई. इसी के साथ दिल्ली टीम ने 44 रनों से यह मैच जीत लिया. मैच में 35 रन देकर 4 विकेट लेने वाले स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *