रामलीला में हुआ दशरथ मरण और भरत मिलाप का मंचन
हरिद्वार। श्री रामलीला कमेटी कृष्णा नगर समिति (रजि.) के 22वें वर्ष पर्व पर रविवार रात दशरथ मरण और भरत मिलाप का मंचन हुआ। कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने मंचन का आनंद लिया।
रामलीला में राम का अभिनय देव शर्मा, लक्ष्मण का ज्योतिर्मय, सीता का अमन गेरा, दशरथ का विनायक शर्मा, भरत का श्री राम मगन, शत्रुघ्न का पार्थ अरोरा, केकई का सिमर मदान, कौशल्या का चेस्टा कटारिया, सुमित्रा का साधना, राजा गुह का माधव और गुरु वशिष्ठ का गोलू गंभीर ने किया। समिति के अध्यक्ष गिरीश नासवा, कोषाध्यक्ष भुवन महेन्द्रू, सचिव गौरव बांगा, उपाध्यक्ष तरुण मदान, मंच संचालक पंडित तिलक राज शर्मा, सहसचिव यशपाल दरगन, निर्देशक राजेश शर्मा सहित संरक्षक, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।