हिमपात से मोरी तहसील के 40 से अधिक गांवों में पसरा अंधेरा

उत्तरकाशी। रविवार को सुखी टॉप से गंगोत्री रोड पर 4×4 वाहनों के लिए नॉन-स्किड चेन के साथ यातायात सुचारू किया गया। बर्फ व पाले से प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से सीमा सड़क संगठन और संबंधित विभागों द्वारा नमक व चुने का छिड़काव किया जा रहा है। धरासू, बड़कोट, फूलचट्टी, जानकीचट्टी मार्ग तथा उत्तरकाशी, घनसाली, तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर यातायात सामान्य है। राडी टॉप, फूलचट्टी, जानकीचट्टी और चौरंगीखाल में भी सुरक्षा उपाय जारी हैं। जनपद में एक राज्य मार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग और पांच ग्रामीण मार्ग सहित कुल आठ सड़कें बर्फ के कारण बाधित हैं, जिन्हें खोलने का कार्य प्रगति पर है। विद्युत आपूर्ति भटवाड़ी, बड़कोट, पुरोला और मोरी तहसील के कुल 40 से अधिक गांवों में बाधित है। 11 केवी लाइन क्षतिग्रस्त होने से मरम्मत कार्य चल रहा है। सभी विकासखंडों में पेयजल आपूर्ति सुचारू बताई गई है।