डांडी कांठी क्लब की वार्षिक स्मारिका दृढ़ संकल्प का विमोचन

उत्तराखंड। डांडी कांठी क्लब द्वारा प्रकाशित वार्षिक स्मारिका 2024-25 (दृढ़ संकल्प) का विमोचन वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने शासकीय आवास यमुना कालोनी में किया। इस अवसर पर मंत्री ने क्लब के उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं विलुप्त होती विधाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों की सराहना की और संस्था को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। क्लब अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने बताया कि इस अंक में युवा लेखकों के योगदान के माध्यम से लोक संस्कृति, लोक सरोकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर प्रीतम सिंह रावत, शेर सिंह नेगी, नरेश रावत, सुनील सजवाण, प्रमोद नौटियाल, सरोप सिंह, ममता भट्ट, गब्बर राणा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।