क्षतिग्रस्त मार्गों की शीघ्र की जाए मरम्मत
देहरादून। सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता से मुलाकात की। विधायक पुंडीर ने कहा कि क्षतिग्रस्त मार्गों की शीघ्र मरम्मत की जाए ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान मातबर सिंह बिष्ट, यशपाल नेगी, सुरेश उनियाल, सुखदेव फर्षवाण, सुनील रौतेला, सुमित वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।