ग्राम चौकीदारों को दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने थाना परिसर में ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी आयोजित की। बैठक में साइबर सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट और महिला अपराधों की रोकथाम पर चर्चा की गई। चौकीदारों को जागरूकता पंपलेट वितरित कर उन्हें अपने गांवों में चस्पा करने और व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम चौकीदारों के सहयोग से जनजागरूकता गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी। गोष्ठी में संतोष सिंह, जगत मोहन, पदम सिंह, रजनी देवी, दौलत सिंह, पूनम पयाल, दाताराम, रविंद्र सिंह व अश्वनी शर्मा उपस्थित रहे।