अभियान चलाकर 825 लोगों का किया सत्यापन, लाखों का वसूला चालान

अभियान चलाकर 825 लोगों का किया सत्यापन, लाखों का वसूला चालान

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार, जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और संदिग्धों के सत्यापन हेतु सहसपुर, कोतवाली पटेलनगर और कोतवाली नगर क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने व्यापक सत्यापन अभियान चलाया।
अभियान के दौरान कुल 825 लोगों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 143 मकान मालिकों को 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया और कुल 14,30,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। संदिग्ध प्रतीत होने पर 40 व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तथा 81 पुलिस एक्ट के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित कर प्रशासन को सहयोग दें।


संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन कर की कार्रवाई

पौड़ी। कोटद्वार नगर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस टीम ने कुल 13 व्यक्तियों का सत्यापन किया। जिनके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति बनाए रखना, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की पहचान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *